
मध्यप्रदेश के पन्ना की हीरा खदानों ने एक बार फिर यह सच साबित कर दिखाया। पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पट्टी स्थित एक उथली खदान में खुदाई कर रहे आदिवासी मजदूर माधव को उसकी पहली ही खुदाई में 11 कैरेट 95 सेंट का बेशकीमती हीरा हाथ लगा।
बताया जा रहा है कि यह हीरा बेहद साफ और उच्च गुणवत्ता वाला है, जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये से भी अधिक हो सकती है। यह खबर इलाके में चर्चा का विषय बन गई है और मजदूर माधव के चेहरे पर भी नई उम्मीद और खुशियां झलक रही हैं।