17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा  टला

गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा  टला

4

दिल्ली से सटे यूपी के गाजियाबाद में शुक्रवार सुबह एक बड़ा ट्रेन हादसा होते-होते टल गया। दरअसल, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के आउटर पर उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस कपलिंग टूटने से शुक्रवार सुबह करीब आठ बजे दो हिस्सों में बट गई। गनीमत रही कि आउटर पर होने के कारण ट्रेन की गति धीमी नहीं, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। सूचना पर पहुंची रेलवे की तकनीकी टीम ने कपलिंग ठीक कर करीब 20 मिनट बाद ट्रेन को गाजियाबाद की ओर रवाना किया। हादसे के दौरान ट्रेन में सवार यात्री बेहद घबरा गए। अफरा-तफरी का माहौल हो गया था, हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ है। वहीं, साहिबाबाद रेलवे अधीक्षक वीरेंद्र गुप्त ने इस सम्बंध में किसी भी तरह की जानकारी देने से मना कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक, गाजियाबाद उड़ीसा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस की कपलिंग टूटने के बाद जैसे-तैसे ट्रेन को हाथरस तक ले जा यागया, जहां पर इसे ठीक कर आगे के लिए रवाना किया गया। इससे पहले 17 फरवरी को पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर यूपी के आजमगढ़ जाने वाली कैफियत एक्सप्रेस (12226) भी गाजियाबाद स्टेशन पर 2 हिस्सों में बंट गई थी। दरअसल, गाजियाबाद स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-2 से ट्रेन जैसे ही आगे बढ़ी इसके 2 कोच अलग-अलग हो गए। इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और अधिकारियों को सूचना दी। इसके बाद ट्रेन को रोककर उसकी कपलिंग को जोड़ा गया। इसके बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया।