17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस ट्रैक्टर से टकराई

फतेहपुर में बड़ा सड़क हादसा, बारातियों से भरी बस ट्रैक्टर से टकराई

3

कौशांबी से बरातियों को लेकर खागा के महटेनी गांव आ रही बस की मंगलवार रात करीब नौ बजे ट्रैक्टर से भिड़ंत हो गई। अनियंत्रित बस सड़क किनारे गिर गई। बताया जा रहा बस ट्रैक्टर की ट्रॉली टकराई है। करीब 15 बराती गंभीर रूप से घायल हुए। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने चार बारातियों को मृत घोषित कर दिया।

खागा कोतवाली क्षेत्र के महटेनी गांव निवासी रामबाबू की पुत्री रोशनी की बरात कौशांबी जिले के कड़ाधाम थाने के कमालपुर से आ रही थी। एक स्कूल की मिनी बस में बराती थे। दूल्हा शशिप्रकाश और उनके पिता रामजीत (क्लीनिक संचालक) दूसरी कार में थे।

सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के आरामपुर बसई मोड़ के पास से भूसा लदे ट्रैक्टर और बस से आमने-सामने भिड़ंत हो गई।  बस टकराने के बाद सड़क किनारे खेत में जा गिरी। हादसे की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय फोर्स समेत पहुंचे। बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला और सीएचसी हथगाम भेजा गया।

सभी घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने शिवराम, सुमित समेत चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। दो लोगों की पहचान नहीं हो सकी। एसपी राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी।