
जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग में गौरीकुंड और बदरीनाथ हाईवे को जोड़ने वाली 900 मीटर लंबी सुरंग को सोमवार से अस्थायी रूप से यातायात के लिए खोल दिया गया है। इस सुरंग के शुरू होने से न केवल यातायात सुगम हुआ है, बल्कि बाजार और बाईपास मार्ग पर लगने वाले जाम से भी लोगों को राहत मिलने लगी है।
सुरंग के जरिए अब तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि और स्थानीय वाहनों को बेलणी पुल के रास्ते से निकाला जा रहा है, जिससे मुख्य बाजार क्षेत्र में ट्रैफिक दबाव नहीं बढ़ रहा। इसके चलते आम नागरिकों के साथ-साथ व्यापारियों को भी बड़ी राहत मिली है।
यात्रा होगी आसान, जाम से छुटकारा
रुद्रप्रयाग कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज नेगी ने बताया कि देहरादून और ऋषिकेश से केदारनाथ की ओर आने वाले वाहनों को अब बाईपास होते हुए सीधे सोनप्रयाग के लिए रवाना किया जा रहा है। वहीं, बदरीनाथ की ओर जाने वाले वाहन रैंतोली से होकर मुख्य बाजार से संचालित किए जा रहे हैं।
इसके अलावा, जवाड़ी, तिलवाड़ा और अगस्त्यमुनि से नागनाथ पोखरी, कलेक्ट्रेट, विकास भवन व कोठगी की ओर जाने वाले वाहन अब सीधे इस नई सुरंग से होकर गुजर रहे हैं। इससे लोगों को अनावश्यक लंबा फेरा नहीं लगाना पड़ रहा और यात्रा में समय की बचत हो रही है।
आपातकालीन सेवाओं को भी मिलेगी सुविधा
नई सुरंग से न सिर्फ आम यात्री लाभान्वित हो रहे हैं, बल्कि आपातकालीन सेवाओं को भी गति मिली है। अब एंबुलेंस, पुलिस और राहत वाहनों को भी इस मार्ग से तेज़ी से गंतव्य तक पहुंचाया जा सकेगा। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यह सुरंग भविष्य में स्थायी संचालन के लिए भी तैयार की जा रही है, जिससे रुद्रप्रयाग क्षेत्र में यातायात व्यवस्था और अधिक सुदृढ़ हो सकेगी।