17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news 61 साल की हुई दुनिया की सबसे पसंदीदा बार्बी गर्ल, ये है...

61 साल की हुई दुनिया की सबसे पसंदीदा बार्बी गर्ल, ये है इसके बनने की दिलचस्प कहानी

4

बार्बी डॉल का नाम सुनते ही बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं। हर किसी ने अपनी छोटी उम्र में इस खास गुड़िया के साथ खेलने की चाहत रखी होगी। बेहद खूबसूरत दिखने वाली बार्बी गर्ल को देखते ही बच्चों के चेहरे पर मुस्कान बिखर जाती है। बहुत कम लोग जानते हैं कि यह बार्बी गर्ल अब उम्रदराज हो चुकी है।

बार्बी की उम्र 61 साल की हो चुकी है। दरअसल, 09 मार्च 1959 को पहली बार बार्बी की मार्केट में लांचिंग की गई थी। तब से लेकर अब तक 6 दशकों में बार्बी गर्ल का क्रेज बच्चों में एक जैसा बना हुआ है। इस गुड़िया की बढ़ती लोकप्रियता के बाद कंपनी ने इसकी कई रुपों को मार्केट में उतारा जो बच्चों के बीच खासे पसंद किए गए।