
उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक मां ने अपने तीन मासूम बेटियों की हत्या कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस बात की जानकारी होते पूरे गांव में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है. घटना के बाद से ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र के टीकरी गांव में मंगलवार देर रात पारिवारिक कलह के चलते मां ने अपने तीन बच्चों की गला घोंटकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली. मृतका तेज कुमारी (29) बस चालक विकास की पत्नी थी. उसने अपनी सात साल की बेटी गुंजन, दो साल की किट्टू और पांच माह की बेटी मीरा की चुनरी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने खुद भी फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली.