17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news 3 साल की मासूम के मुंह में रखकर फोड़ा सुतली बम

3 साल की मासूम के मुंह में रखकर फोड़ा सुतली बम

17

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बेहद ही शर्मनाक खबर सामने आई है। जिसे सुनकर शायद आपके रोगटें खड़े हो जाए। कि कैसे एक युवक ने चॉकलेट के बहाने एक मासूम से ऐसा भद्दा मजाक किया जिससे उसकी जान पर बन आई। Image result for 3 साल की मासूम के मुंह में रखकर फोड़ा  सुतली बमबता दें कि मेरठ जिले के सरघना में एक युवक ने सुतली बम को चॉकलेट बताकर तीन साल की मासूम बच्ची के मुंह में रखकर फोड़ दिया। पटाखा फटने की वजह से बच्ची की जीभ कट गई और चेहरा भी गंभीर रुप से झुलस गया। बच्ची के परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ बच्ची की हालत गंभीर बनी हुई है। बच्ची के पिता ने गांव के ही एक युवक पर जान से मारने की नीयत से इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पीड़ित की मां ने बताया कि आरोपी उनके घर पहले से आता था लेकिन उन्हें नहीं पता था कि उनकी बच्ची पर उसकी बुरी नजर है।3 साल की मासूम के मुंह में रखकर फोड़ा  सुतली बमपुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मेरठ में मिलक गांव के रहने वाले शशिकुमार की तीन साल की बेटी आयुषी सोमवार देर शाम घर के बाहर खेल रही थी, तभी गांव का ही एक युवक उनके घर में घुस आया और बच्ची के मुंह में सुतली बम रखकर फोड़ दिया। पटाखा फटने की आवाज सुनकर परिवार के सदस्य पहुंचे तो आयुषी को लहुलुहान पाया। वह उसे तुरंत पास के नर्सिंग होम लेकर पहुंचे, जहां डाक्टरों ने उसका इलाज किया। फिलहाल बच्ची के चेहरे पर काफी चोट है। उसे आधा दर्जन से अधिक टांके लगाए गए हैं। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी प्रशांत कपिल ने बताया कि बच्ची के पिता की शिकायत पर जांच की जा रही है। जांच के बाद आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी फरार है।