17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news 18 साल का इंतजार खत्म! विराट कोहली बने चैंपियन, RCB ने पहली...

18 साल का इंतजार खत्म! विराट कोहली बने चैंपियन, RCB ने पहली बार जीता IPL खिताब

21

आईपीएल इतिहास में वह पल आखिरकार आ ही गया, जिसका इंतजार करोड़ों फैंस और खुद विराट कोहली सालों से कर रहे थे। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम, अहमदाबाद में खेले गए रोमांचक फाइनल मुकाबले में बेंगलुरु ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा कर अपना पहला खिताब जीत लिया।

18 साल के लंबे सफर में कई उतार-चढ़ाव झेलने वाले विराट कोहली के नाम अब “IPL चैंपियन” का तमगा भी जुड़ गया है। ये जीत उनके लिए एक भावनात्मक क्षण रहा, जो उनके समर्पण और संघर्ष का प्रतीक बन गई।

मैच का संपूर्ण लेखा-जोखा:

पहली पारी – RCB ने बनाए 190 रन

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई, लेकिन विराट कोहली (43 रन, 35 गेंद) की संयमित पारी और मिडल ऑर्डर के छोटे-छोटे योगदान ने टीम को 190 के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।

फिल सॉल्ट – 16 रन

मयंक अग्रवाल – 24 रन

रजत पाटीदार – 26 रन

जितेश शर्मा – 24 रन (10 गेंद, 2 चौके, 2 छक्के)

अर्शदीप सिंह – आखिरी ओवर में 3 विकेट लेकर पंजाब को मैच में वापस लाया

दूसरी पारी – पंजाब की जोरदार लेकिन अधूरी कोशिश

191 रन का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की। लेकिन बीच के ओवरों में लगातार विकेट गिरने से टीम दबाव में आ गई। आखिरी तक उम्मीद शशांक सिंह के धमाकेदार 61 रनों से जगी, लेकिन टीम 6 रन पीछे रह गई।

शशांक सिंह – 61 रन (30 गेंद, 3 चौके, 6 छक्के)

प्रियांश आर्या – 24 रन

प्रभसिमरन सिंह – 26 रन

जोश इंग्लिस – 39 रन (23 गेंद, 4 छक्के)

RCB की बॉलिंग चमकी

भुवनेश्वर कुमार – 2 विकेट

क्रुणाल पांड्या – 2 विकेट

हेजलवुड, यश दयाल और शेफर्ड – 1-1 विकेट

RCB बनी IPL की 8वीं चैंपियन टीम

RCB अब राजस्थान, चेन्नई, डेक्कन, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और गुजरात के बाद आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाली आठवीं टीम बन गई है। फाइनल में विराट कोहली का अनुभव, गेंदबाजों का अनुशासन और टीम का आत्मविश्वास निर्णायक साबित हुआ।

सालों से “ई साला कप नामदे” का नारा लगाने वाले फैंस के लिए ये ऐतिहासिक दिन है। सोशल मीडिया पर RCB की जीत की गूंज है और विराट कोहली की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें उनकी आंखें नम हैं – एक चैंपियन की खुशी और संघर्ष की झलक।