17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी बने अनील विज

हाईवे पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी बने अनील विज

7

गृहमंत्री को अगर खुद ही ट्रैफिक संभालना पड़े तो अधिकारियों के होश फाख्ता होना तय है । हरियाणा अंबाला हाई-वे से गुजरते हुए गलत लेन पर ट्रकों को चलता देख हरियाणा का गृहमंत्री अनील विज अपनी गाड़ी से उतर गए और खुद ही ट्रैफिक को संभालने लगे। अनील विज ने गलत लेन में चल रही गाड़ियों को न सिर्फ रोका बल्कि वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को बुला कर उनका चलान भी कटवा दिया ।गृहमंत्री कड़ी धूप में ट्रैफिक संभालते रहे जिसकी सुचना पर जिले के एसपी अंबाला समेत जिले के तमाम आला अधिकारी दौड़े-दौडे मौके पर पहुंच गए । हरियाणा की सड़को पर जल्द ही ऑटोमेटेड कैमरे लगाए जा रहे हैं जिससे दुर्घटनाओं पर लगाम लगाई जा सके । हरियाणा के हाई-वे पर ही हर साल 10 हजार सड़क दुर्घटनाएं होती हैं जिसमें 5 हजार लोगों की दुर्घटना में मौत हो जाती है जबकि 9 हजार के आस पास लोग घायल हो जाते हैं । ऐसा इस लिए है की लोग ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते ।  विज ने प्रदेश के तमाम डीसीपी , एसपी , डीएसपी और अधिकारियों को आदेश दिए हैं की वह सख्ती से ट्रक चालकों से यातायात के नियमों का पालन करवाएं। विज की इस औचक छापेमारी के दौरान वहां पहुंचे अंबाला के पुलिस कप्तान ने भी माना की अधिकतर दुर्घटनाएं इन्हीं हेवी वहीकल की वजह से होती हैं।  एसपी अंबाला जशनदीप रंधावा ने भी माना की विज का ये एक्शन कहीं न कहीं अन्य पुलिस अधिकारियों को प्रेरणा देगा , जिससे कई जानों को बचाया जा सकेगा।