एजेन्सी। आपको बता दिया जाए कि स्कूल बस की खिड़की से बाहर झांकने के वक़्त 10 साल के बच्चे की मौत के दो दिन बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवहन विभाग के तीन अधिकारियों को शुक्रवार को निलंबित करते देखा गया।
जानकारी दे दे इसके साथ ही पुलिस ने सोशल मीडिया मंचों के माध्यम से विरोध-प्रदर्शन का आह्वान करने के आरोप में 51 लोगों पर मामला दर्ज किया।
आरोप यह बताया जा रहा है कि इन लोगों ने “मृतक के लिए न्याय” के वास्ते एक पुलिस थाने के बाहर “लाठियां” लेकर विरोध-प्रदर्शन करने का आह्वान करते देखा गया। बता दिया जाए पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने कहा, “लोकेंद्र आर्य नामक एक स्थानीय व्यक्ति ने बृहस्पतिवार को विरोध-प्रदर्शन करने का आह्वान किया था। यह हिंसा भड़काने वाला कृत्य है। इस संबंध में आईटी कानून और भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।”