17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news रेडिएटर का पानी पीकर 7 दिन महिला रही जिंदा…पढ़ें खबर

रेडिएटर का पानी पीकर 7 दिन महिला रही जिंदा…पढ़ें खबर

5

कहते है कि जाको राखे साइया मार सके ना कोई… यह कहावत हमारी इस खबर पर बिल्कुल सटीक बैठती है। जी हां कैलिफोर्निया में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। कैलिफोर्निया की एक 23 साल की युवती के साथ बहुत बड़ा हादसा हो गया। गौरतलब है कि महिला का एक्सीडेंट होने के बाद महिला लगभग 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी। इतना ही  बल्कि नहीं, महिला अपनी टूटी गाड़ी के रेडिएटर का पानी पीकर 7 दिनों तक जीवित रही।

शायद ही आप इस बात पर यकीन करें, लेकिन यह सच है। आपको बता दें कि महिला पोर्टलैंड की रहने वाली है। शुक्रवार को उसकी गाड़ी खाई में देखी गई। उसकी गाड़ी शुक्रवार से करीब 6 दिन पहले एक पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में देखी गई थी। यह पेट्रोल पंप घटनास्थल से 70 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। जब वह जांच दल को मिली तो वह होश में थी। उसके कंधों में चोट आई थी। बता दें कि मॉन्टेरी काउंटी के शेरिफ ऑफिस के प्रवक्ता जॉन थोर्नबर्ग ने बताया कि महिला का नाम एंजेला हर्नांडेज है।

ये भी देखें-