17.6 C
New York
Monday, January 19, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home desh रामनवमी पर हुई हिंसा को देखते हुए ईद के मौके पर बढ़ायी...

रामनवमी पर हुई हिंसा को देखते हुए ईद के मौके पर बढ़ायी गयी सुरक्षा, किया गया लोगो को सावधान

10

एजेंसी:-रामनवमी पर हुई हिंसा को देखते हुए ईद के मौके पर भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम को किए गए हैं। मध्य प्रदेश के खरगोन से लेकर यूपी के मेरठ तक ही सुरक्षा के कड़े इंतजाम को किए गए हैं और लोगों को सावधान भी किया गया है।

रामनवमी पर भड़की हुई हिंसा की चिंता अब ईद के मौके पर भी दिखायी दे रही है। मध्य प्रदेश के खरगोन से लेकर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और मेरठ तक सुरक्षा के अभी कड़े से कड़े इंतजाम किए गए हैं। ईद के मौके पर राज्य सरकारों और जिला प्रशासन ने एहतियाती कदम तक उठाए हैं। उत्तर प्रदेश, झारखंड, जम्मू-कश्मीर और मध्य प्रदेश में कई जगहों पर प्रतिबंध तक लगाए गए हैं और लोगों से भी शांति को बनाए रखने की अपील तक की गई है।

इसी बीच में उत्तर प्रदेश सरकार ने धार्मिक स्थलों से 54 हजार लाउडस्पीकर को उतरवाए गए हैं।हम आपको बता दें कि दो साल के बाद में इस बार इतनी कड़ी पाबंदी के बीच में ईद का त्योहार मनाया जाएगा। बीते दो साल से कोरोना के चलते ही लोगों ने सादगी के साथ में त्योहार को मनाया था।