एजेंसी:-नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी की संस्था बचपन से ही बचाओ आंदोलन और रेलवे पुलिस फोर्स के बीच में चाइल्ड ट्रैफिकिंग रोकने को लेकर करार हुआ है।
मानव तस्करी को रोकने के लिए शुक्रवार को ही रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और बचपन बचाओ आंदोलन के बीच में एक समझौता हुआ है। यह करार ट्रैफिकिंग को रोकने के लिए और जागरूकता को लाने के लिए किया गया है। नोबेल शांति पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने 1980 में ही बचपन बचाओ आंदोलन की स्थापना को की थी। इसका मकसद बच्चों के खिलाफ में होने वाली किसी भी किस्म की हिंसा को खात्मा और एक ऐसे राष्ट्र का निर्माण को करना है, जहां सभी बच्चे ही मुक्त, स्वस्थ व सुरक्षित हों और उन्हें अच्छी शिक्षा भी मिले।
आरपीएफ और बचपन बचाओ आंदोलन एक दूसरे के साथ में परस्पर मिलकर काम को करेंगे। संगठन आरपीएफ को संचार सामग्री भी साझा करके, वॉयस मैसेजेस और वीडियो क्लिप आदि के जरिए भी जागरूकता को पैदा कर आरपीएफ को सहयोग करेगा। इन मैसेजेस और वीडियो क्लिप को नियमित रूप से ही ट्रेनों और स्टेशनों पर चलाया जाएगा। इससे अपराधियों के बीच में डर पैदा करने में काफी मदद मिलेगी।