मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के कुछ ही घंटों बाद उद्धव ठाकरे ने अपनी पहली कैबिनेट बैठक की जिसमें उन्होंने किसानों के हितों से जुड़ें फैसलों के साथ-साथ एक बड़ा ऐलान भी किया। इस कैबिनेट बैठक में मराठा साम्राज्य की धरोहर रायगढ़ किले को लेकर एक अहम फैसला लिया गया। उद्धव सरकार ने छत्रपति शिवाजी द्वारा निर्माण करवाए गए रायगढ़ किले की मरम्मत में 20 करोड़ रुपए खर्च करने का निर्णय लिया और इस काम यानी रायगढ़ किले के पुनरुद्धार में तेजी लाने की भी बात कही।
पर्यटकों की पहली पसंद रायगढ़ किला
अब जल्द ही रायगढ़ किले आपको और भी मजबूती और खूबसूरती के साथ रायगढ़ की शान के तौर पर खड़ा दिखेगा। छत्रपति शिवाजी द्वारा बनवाया गया ये किला महाराष्ट्र में घुमने आए पर्यटकों की हमेशा पहली पसंद रहा है और अब तो पर्यटकों को इस किले को देखने की एक और वजह मिल गई है।
रायगढ़ किला का इतिहास
रायगढ़ का किला, रायगढ़ जिले में स्थित एक पहाड़ी किला है जो समुद्र तल से 820 मीटर ऊपर एक पर्वत श्रृंखला पर स्थित है। मराठा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज ने इस किले का निर्माण करवाया था और 1674 में जब उन्हें एक मराठा साम्राज्य के राजा का दर्जा मिला, तो उन्होंने इस किले को अपनी राजधानी बना लिया।