
हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए पाकिस्तान सरकार के X (पूर्व में Twitter) अकाउंट को भारत में ब्लॉक करवा दिया है। सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Elon Musk के स्वामित्व वाले X प्लेटफॉर्म को औपचारिक अनुरोध भेजा, जिस पर कंपनी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए यह कदम उठाया।
पहलगाम आतंकी हमले के बाद अब भारत सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने Elon Musk के X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) से कहा, भारत में पाक सरकार के X अकाउंट को बंद कर दिया जाए. X ने भारत सरकार की इस रिक्वेस्ट पर एक्शन लेते हुए उस अकाउंट को बंद कर दिया है. इसका सीधा मतलब है कि पाक सरकार का X अकाउंट अब भारत में नजर नहीं आएगा.
इस फैसले के बाद अब पाकिस्तान सरकार का X अकाउंट भारत में उपयोगकर्ताओं को नजर नहीं आएगा। हालांकि, दुनिया के अन्य हिस्सों में यह अकाउंट अब भी सक्रिय है।
सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार की यह कार्रवाई राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद से निपटने के दृष्टिकोण से की गई है। माना जा रहा है कि कुछ पोस्ट और गतिविधियाँ आपत्तिजनक पाई गई थीं, जिनके चलते यह निर्णय लिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले भी भारत सरकार सोशल मीडिया पर कुछ अकाउंट्स और कंटेंट को लेकर कार्रवाई करती रही है, खासकर जब बात देश की एकता, सुरक्षा और सार्वजनिक शांति की आती है।
X की प्रतिक्रिया
X ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि उन्होंने भारत सरकार की कानूनी मांगों के अनुसार स्थानीय स्तर पर कंटेंट प्रतिबंधित किया है और इस निर्णय के बारे में उपयोगकर्ताओं को भी सूचित किया गया है।
क्या है आगे का रास्ता?
विशेषज्ञों का मानना है कि भारत और पाकिस्तान के बीच डिजिटल क्षेत्र में भी तनाव अब खुलकर सामने आने लगे हैं। आने वाले समय में ऐसी और कार्रवाइयों की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।