17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news Crime बिपुन बोरा ने छोड़ी कोंग्रेस पार्टी, रेजिगनेशन से जोड़ी बताई ये बड़ी...

बिपुन बोरा ने छोड़ी कोंग्रेस पार्टी, रेजिगनेशन से जोड़ी बताई ये बड़ी वजह, देखे पूरी रिपोर्ट

3

एजेंसी:-बीजेपी से लड़ने की बजाय आपस में लड़ रहे कांग्रेसी
कांग्रेस को छोड़कर कर टीएमसी में शामिल होने वाले बिपुन बोरा ने सबको ये बताया कि बीजेपी के लगातार चुनाव को जीतने की वजह से ही कांग्रेस पार्टी के ही हर स्तर पर नेता ने बीजेपी के खिलाफ से नहीं बल्कि एक दूसरे के खिलाफ में ही लड़ रहे हैं।

टीएमसी में तुरंत ही शामिल होने के एक दिन बाद में ही कांग्रेसी नेता और पूर्व राज्यसभा के सांसद रिपुन बोरा ने ये बताया सबको की कांग्रेस पर आपसी कलह का अभी हाल ही में आरोप लगाया जा रहा है। रिपुन बोरा ने ये भी बताया है कि देश की सबसे पुरानी पार्टी बीजेपी से लड़ने के बजाय वो तोह खुद आपस में ही लड़ रहे है।

रिपुन बोरा ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत को करते हुए ये भी कहा की- मैं चालीस साल तक में कांग्रेस पार्टी के साथ में रहता आया हूं लेकिन कल मैने अपने भारी मन के साथ मे पार्टी को भी छोड़ दिया है। मेरा पार्टी या फिर उसके नेताओं के साथ में भी किसी प्रकार का कोई मतभेद नहीं है। मैने सिर्फ और सिर्फ पॉलिसी और वैचारिक मतभेदों के चलते ही पार्टी को छोड़ा है।