फिल्म ‘एकतरफ़ा’, जुनूनी प्यार की सच्चाई बताती है – निर्देशक दत्ता मिरकुटे

0

मुंबई (न्यूज हेल्पलाइन)। ‘पेड़ मेन’ और ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ जैसी सामाजिक फिल्मों को देखने के बाद यह साबित हो गया है कि अच्छी सामाजिक फिल्में ना सिर्फ लोगों को अच्छा सन्देश देती है बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छा बिज़नेस कर लेती है। ‘एकतरफा’ भी एक समाजिक संदेश फैलाने वाली लव स्टोरी है और निर्देशक दत्ता मिरकुटे का मानना ​​है कि यह फिल्म एक तरफा जुनूनी प्रेमियों के बारे में चर्चा करती है जो समाज के लिए काफी हानिकारक साबित हो सकते हैं।

मीडिया से बातचीत के दौरान, फिल्म की कहानी और सामाजिक संदेश के बारे में बात करते हुए निर्देशक ने कहा कि ‘आमतौर पर हम देखते हैं कि एक प्रेरक प्रेमी अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकता है और कभी-कभी असका अपना प्यार भी एसिड हमलों का शिकार बन जाता है। आमतौर पर फिल्मों में हम इसे बड़े ही रोमांटिक और खूबसूरत अंदाज में पेश करते हैं जोकि गलत है।’ उन्होंने कहा कि ‘ हमारी फिल्म थोड़ी अलग है क्योंकि हम इस जुनूनी प्यार को बिलकुल भी गलैमराइज करने की कोशिश नहीं कर रहे। नियमित फिल्मों के विपरित, हमारी कहानी ऑब्सेसिव प्रेमियों के बारे में सच्चाई बताती है और यह दर्शाती है कि यह युवाओं के लिए कितना बुरा हो सकता है।’

अच्छी कंटेंट वाली फिल्म को शानदार संगीत के साथ पेश किया जा सकता है और दत्ता का कहना है कि वह अपने फिल्म के संगीत से काफी खुश हैं और उम्मीद है कि युवाओं को भी इसका संगीत काफी पसंद आएगा। उन्होंने कहा कि ‘हमने युवाओं को मद्देनजर रखते हुए संगीत बनाया है, जो ग्लैमर, रोमांस और सूफी का शानदार मिश्रण है और ये हर युवा के दिल को छु जाएगा।’

निर्देशक दत्ता मिरकुटे ने कहा कि ‘जब हम संगीत पर काम कर रहे थे, तो एक बात साफ थी कि हम युवा केंद्रित संगीत बनाना चाहते हैं, फिल्म में 3 गाने हैं।’ उन्होंने कहा कि “एक गाने में तीनों अभिनेताओं के लव-ट्रायंगल को दिखाया गया हैं। हमारे एल्बम में डांस नंबर और रोमांटिक ट्रैक भी है। मैं गानों को लेकर काफी खुश हूं और मुझे लगता है कि जब लोग गानों को सुनेंगे तो वे निश्चित रूप से गानों को एन्जॉय करेंगे।

फिल्म की स्टार-कास्ट काफी नई है और निर्देशक का कहना है कि इससे कहानी पर अधिक ध्यान जाता है। उन्होंने कहा कि “मुझे लगता हैं अगर आप कंटेंट को सही ढंग के पेश करें तो बड़े स्टार-कास्ट की जरूरत नहीं है। मेरी नई कास्ट ने कहानी को अच्छी तरह से आगे बढ़ाने के लिए एक सराहनीय काम किया है।’

फिल्म की कहानी चन्दन वर्मा ने लिखी है और दत्ता मिरकुटे का निर्देशन है। फिल्म में भूषण पटियाल, संदीप अरोड़ा, मनीषा जैन, प्रमोद भानुशाली, प्रेम सिंह, अरुणा गिरि, मृणालीनी सेनापति, दीप्ति पांडे, प्रिया रमानंदी, अरुण सिंह, जुनैद नफीस और राहुल भिसे ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं। फिल्म को विनोद सागर ने प्रोडूस किया है और फिल्म जुलाई 2018 में रिलीज होगी।