17.6 C
New York
Friday, January 16, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Entertainment Bollywood नोयडा, गाज़ियाबाद और फरीदाबाद इलाको में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर...

नोयडा, गाज़ियाबाद और फरीदाबाद इलाको में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखकर मास्क पहनना फिर से कर दिया गया अनिवार्य

9

एजेंसी/दिल्ली:-नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद और गुड़गांव में अब भी मास्क पहनना हो गया है अनिवार्य । छूट के 18 दिन बीतने के बाद में ही एक बार फिर से प्रतिबंधों की वापसी उस वक़्त हो गई है। वजह कोरोना के मामलों का बढ़ना है।

कोरोना नियमों से राहत के महज 18 दिन बाद में ही एनसीआर के कई जिलों में तो प्रतिबंध भी लौट आए हैं। केंद्र सरकार ने डिजास्टर और मैनेजमेंट ऐक्ट को हटाते हुए 31 मार्च से ही लोगों को छूट दे दी थी लेकिन अब कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते बुरे मामलों को देखते हुए एनसीआर में आने वाले उत्तर प्रदेश और हरियाणा के जिलों में तो फिर से मास्क पहनना को सख्त रूप से अनिवार्य कर दिया गया है।

गाजियाबाद, नोएडा, गुड़गांव और फरीदाबाद में अब लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर भी मास्क लगाना काफी जरूरी हो गया है। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने भी चार जिलों के लिए नियमों का ऐलान को भी किया है और ये भी कहा है कि सार्वजनिक स्थानों पर बिना मास्क के घूमने वालों का चालान भी कटा जाएगा। इसमें गुड़गांव और फरीदाबाद के अलावा झज्जर और सोनीपत भी शामिल हैं।