17.6 C
New York
Wednesday, January 21, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news नसीरुद्दीन, आमिर और सिद्दू देशद्रोही, सम्मान के योग्य नहीं- RSS नेता इंद्रेश...

नसीरुद्दीन, आमिर और सिद्दू देशद्रोही, सम्मान के योग्य नहीं- RSS नेता इंद्रेश कुमार…

5

आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्दू और अभिनेता आमिर खान-नसीरुद्दीन शाह की राजपुर किंग जयचंद और बंगाल मीर जाफर के नजाफी नवाब से तुलना करते हुए तीनों को ‘देशद्रोही’ करार दिया।
बता दें कि सोमवार को एक कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए इंद्रेश कुमार ने यह बताया कि भारत को अजमल कसाब जैसे मुस्लिम युवा की नहीं बल्कि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम जैसों की जरूरत है।

उन्होनें आगे कहा, “भारत को कसाब, याकुब और इशरत जैसों की नहीं बल्कि कलाम ने जो रास्ते दिखाए हैं उन पर चलने वालों की जरूरत है। जो कसाब के रास्ते पर चलेगा वह देशद्रोही कहलाएगा।”