17.6 C
New York
Sunday, January 18, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home education नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के नियम को तोड़कर लाऊड स्पीकर का इस्तेमाल...

नवनीत राणा ने महाराष्ट्र के नियम को तोड़कर लाऊड स्पीकर का इस्तेमाल करने की बड़ी बात कह दी

5

एजेंसी:-महाराष्ट्र में लाउड स्पीकर को लेकर विवाद खत्म नहीं हुआ कि अभी एक नया विवाद भी खड़ा हो गया है। अमरावती से ही सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा ने ये ऐलान किया है कि मातोश्री के सामने में हनुमान चालीसा को पढ़ेंगे। मातोश्री महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे का घर है। मुंबई पुलिस ने नवनीत राणा और उनके पति को धारा 149 के तहत ही एक नोटिस भी भेजा है।

नवनीत राणा और उनके पति शुक्रवार को ही मुंबई पहुंच चुके हैं। मातोश्री के सामने में हनुमान चालीसा को पढ़ने की खबर मिलने के साथ ही साथ बड़ी संख्या में शिवसैनिक मातोश्री के अलावा भी मुंबई के आसपास के इलाकों में जमा होने शुरू हो गए हैं। शिवसैनिकों ने राणा दंपत्ति को ये चुनौती भी दी है कि वो मातोश्री तक पहुंच कर ही दिखाएं। पुलिस के मुताबिक राणा दंपत्ति खार दंपत्ति खार स्थित अपने घर में ही रुके हुए हैं। जोन-9 के डीसीपी मंजुनाथ सेंगे ने ये कानून-व्यवस्था बिगड़ने की आशंका को लेकर राणा दंपत्ति को भी नोटिस दिया है। पुलिस ने ये नोटिस में लिखा है कि अगर किसी भी तरह के कानून व्यवस्था को बिगड़ती है तो उसके जिम्मेदार में राणा दंपत्ति होंगे।

पहले उम्मीद की जा रही थी कि राणा दंपत्ति ने ट्रेन से आएंगे लेकिन शिवसैनिकों ने उन्हें सीएसटी स्टेशन पर ही रोकने की योजना को बना रखी थी। शिव सैनिकों के विरोध के चलते ही राणा दंपत्ति फिर फ्लाइट से मुंबई पहुंचे। राणा दंपत्ति फिलहाल तो नंदगिरी गेस्टहाउस में ही रुके हुए हैं जिसके बाहर में एक बड़ी ही संख्या में शिवसैनिक मौजूद भी हैं। इसके अलावा भी बड़ी संख्या में शिवसैनिक मातोश्री के सामने भी जमा हैं और हनुमान चालीसा का पाठ कर रहे हैं।