दिल्ली :-मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये ट्वीट किया था, की ‘देश में बिजली की बड़ी ही कमी देखने को अभी मिल रही है। हमने अब तक में किसी तरह से दिल्ली में संकट को तो मैनेज करके ही रखा है। पूरे भारत में ही अभी स्थिति खराब है।
दिल्ली में अभी अरविंद केजरीवाल सरकार की ओर से कोयले की भी कमी को लेकर किए गए दावे पर अब नेशनल थर्मल पावर कारपोरेशन का बयान भी सामने में आया है। एनटीपीसी ने शुक्रवार को ही कहा है कि उसके पास में तो कोयले की कमी बिल्कुल नहीं है। उसकी हर यूनिट ही चल रही है। एनटीपीसी ने ये कहा है कि दादरी सेकेंड और ऊंचाहार बिजली में संयंत्र पूरी क्षमता के साथ में चल रहे हैं।
एनटीपीसी ने एक बयान में ये भी कहा है कि वर्तमान ने ऊंचाहार और दादरी स्टेशन ग्रिड 100 फीसदी की क्षमता के साथ में अभी काम कर रहे हैं। ऊंचाहार यूनिट-1 को भी छोड़कर ऊंचाहार और दादरी की सभी इकाइयां को फुल लोड पर अभी चल रही हैं। दादरी की सभी छह यूनिट और ऊंचाहार की पांच यूनिट पूरी क्षमता के साथ में अभी चल रही हैं और नियमित कोयला आपूर्ति भी मिल रही है।