दिल्ली में कुछ दिनों से काफी ज्यादा बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, देखे पूरी रिपोर्ट

0

एजेंसी:-देश की राजधानी में कोरोना केसों में तो लगातार ही बढ़ोत्तरी हो रही है। शुक्रवार को ही दिल्ली में कोरोना के 1042 नए केस भी सामने आए है। जबकि इसी बीच मे दो लोगों की मौत भी हो गई है। अब राजधानी में एक्टिव मरीजों की संख्या भी बढ़कर 3253 हो गयी हैं। जबकि संक्रमण दर 4 प्रतिशत से भी ज्यादा हो गई है।

शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना के रिकॉर्ड 1042 नए केस बढ़कर सामने में आए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये बताया है कि पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से 2 लोगों की मौत भी हुई है। जबकि, 757 लोगों ने ही कोरोना से रिकवरी कर ली है।

समाचार के एजेंसी एएनआई के मुताबिक में, दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या भी 3253 हो गई है। जबकि, संक्रमण दर 4.64 प्रतिशत हो गई है।