17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Editorial तेजस्वी यादव के घर इफ्तार पार्टी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश...

तेजस्वी यादव के घर इफ्तार पार्टी के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर किए जा रहे हैं काफी चर्चे,जाने क्यों

4

एजेंसी:-बिहार में इन दिनों तो राजनीतिक गलियारों में कयासों का बाजार अभी काफी गर्म है। दरअसल तेजस्वी यादव के घर पर इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर कई तरह के ही चर्चे भी किये जा रहे हैं। जेडीयू का साथ को छोड़ने के बाद में पांच साल में पहली बार ही नीतीश कुमार 10 सर्कुलर रोड तक पहुंचे थे। चर्चा यह भी है कि बिहार में अब सबसे ज्यादा सीटें जीतने वाली भाजपा अब अपना मुख्यमंत्री को बनाना चाहती है।

लालू परिवार के साथ में इफ्तार पार्टी में शामिल होने के बाद में नीतीश कुमार ने ये कहा था कि राजनीति और इफ्तार को मिलाकर कभी नहीं देखना चाहिए। इसके बाद भी वह गृह मंत्री अमित शाह को रिसीव करने के लिए पटना एयरपोर्ट तक चले गए। इसपर भी कुछ लोगों को काफी ऐतराज भी हुआ था। उनका ये कहना था कि प्रोटोकॉल के मुताबिक में इसकी कोई भी जरूरत नहीं थी।

भाजप जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने ये कहा कि नीतीश कुमार कभी भी तेजस्वी के नेतृत्व में काम को करना पसंद नहीं करेंगे। बिहार में भाजपा चीफ संजय जैसवाल ने ये कहा है कि 2025 में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव तक नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री रहेंगे। नीतीश कुमार के दोस्त और भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने भी यही कहा है कि नीतीश के बारे में इस तरह की चर्चा केवल विपक्ष का प्रोपेगैंडा है।