17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home Editorial तमिलनाडु विधानसभा ने किया एक प्रस्ताव पास, जल्द ही होगी विश्विद्यालयो में...

तमिलनाडु विधानसभा ने किया एक प्रस्ताव पास, जल्द ही होगी विश्विद्यालयो में कुलपतियों का चयन

6

एजेंसी:-तमिलनाडु विधानसभा में सोमवार को ही एक प्रस्ताव पास किया गया है जिसके तहत मे एमके स्टालिन की सरकार ने विश्वविद्यालयों के लिए कुलपतियों का भी चयन को कर सकती है। पहले यह अधिकार राज्यपाल के पास ही हुआ करता था। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री पोनमुडी ने भी जब यह बिल पेश किया तो भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने भी वॉकआउट कर दिया है।

पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक में मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने विधायकों से इस बिल के समर्थन में भी वोट करने को कहा है। उन्होंने ये कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात में भी कुलपतियों का चयन राज्य सरकार ही करती है, बल्कि राज्यपाल नहीं।

पहले भाजपा विधायकों ने भी इस बिल का विरोध किया और इसके बाद में एआईडीएमके के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।हम आपको बता दें कि इससे पहले राज्य की विधानसभा में भी मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट के विरोध में प्रस्ताव को भी पारित किया गया था। हालांकि यह प्रस्ताव राज्यपाल और राष्ट्रपति की तरफ से ही खारिज कर दिए गए थे।