कठुआ में आतंकी मूवमेंट के बाद मुठभेड़, सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी

6

जम्मू-कश्मीर के कठुआ में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी हुई। जम्मू-कश्मीर पुलिस के अनुसार, इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया है। सेना, एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने कठुआ के राजबाग थाना क्षेत्र और बिलावर में घुसपैठ कर पहाड़ों की ओर जाने वाले मार्गों पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है।

जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नलिन प्रभात इस अभियान की खुद निगरानी कर रहे हैं। बुधवार को उन्होंने पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर आतंकवादियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डीजीपी ने सुरक्षा बलों को घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील मार्गों पर कड़ी निगरानी रखने और आतंकियों के मददगारों पर शिकंजा कसने के निर्देश दिए।

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ठिकाने का खुलासा किया। बारामुला पुलिस, सेना की 46 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर) और सीआरपीएफ की 53 बटालियन के संयुक्त अभियान में एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी), प्लास्टिक विस्फोटक, एके-47 के 104 राउंड, दो मैगजीन, दो हैंड ग्रेनेड, एक कॉम्बैट पाउच और दो बैग बरामद किए गए। इस संबंध में शेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

राजोरी में सुरक्षा समीक्षा, आतंक विरोधी अभियानों की रणनीति पर चर्चा

व्हाइट नाइट कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा ने राजोरी सेक्टर का दौरा कर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। उन्होंने आतंक विरोधी अभियानों में जुटे सैनिकों के समर्पण की सराहना करते हुए आम नागरिकों के साथ बेहतर संबंध बनाए रखने पर जोर दिया। इस दौरान अफसरों से आतंकवाद को खत्म करने के लिए चल रही कार्रवाइयों की जानकारी ली गई।

सुरक्षा बलों की मुस्तैदी और सख्त कार्रवाई से आतंकियों के खिलाफ बड़े अभियान की उम्मीद जताई जा रही है। आने वाले दिनों में सर्च ऑपरेशन को और तेज किया जाएगा।