17.6 C
New York
Thursday, January 22, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home news आंध्र प्रदेश में नक्सलियों की कायराता हरकत, टीडीपी विधायक समेत दो लोगों...

आंध्र प्रदेश में नक्सलियों की कायराता हरकत, टीडीपी विधायक समेत दो लोगों को गोली से भूना

23

आंध्र प्रदेश के विशाखापटनम जिले में नक्सलियों ने अराकू विधानसभा सीट से विधायक किदारी सर्वेश्वर राव और पूर्व विधायक एस सोमा की गोली मार कर हत्या कर दी। नक्सलियों ने इस वारदात को रविवार सुबह विशाखापटनम से 125 किलोमीटर दूर डुंब्रीगुडा मंडल के थुटांगी गांव में अंजाम दिया। ये जगह उड़ीसा की सीमा से लगती है।

किरदारी सर्वेश्वर राव तेदेपा नेता और पूर्व विधायक एस.सोमा के साथ अपने विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे, तभी नक्सलियों ने सत्तारूढ़ दल तेलुगू देशम पार्टी के विधायक पर हमला कर दिया।
नक्सलियों की इस वारदात पर टीडीपी ने बयान जारी कर इस हमले की कड़ी निंदा की है।

राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू इस वक्त अमेरिकी दौरे पर गए हुए हैं। वहीं से मुख्यमंत्री ने सर्वेश्वर राव और एस सोमा के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

विशाखापटनम के डीआईजी श्रीकांत ने बताया कि करीब 20 हथियाबंद नक्सलियों ने आकर पीएसओ से हथियार छीन लिए और फिर दोनों को मार डाला। अभी तक हत्या की वजह का पता नहीं चल सका। विशाखापटनम पुलिस मामले की गहनता से जांच शुरु कर दी है।