एजेंसी:-देशद्रोह कानून को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ये कहा था कि लक्ष्मण रेखा का सम्मान किया जाना चाहिए। इस पर टीएमसी सांसद ने एक तंज को कसा है कि वो नहीं जानते किस पर कमेंट कर रहे है।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा देशद्रोह कानून पर रोक लगाने के बाद में केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने ये कहा कि कार्यपालिका और न्यायपालिका समेत किसी को भी ‘लक्ष्मण रेखा’ नहीं लांघनी चाहिए। केंद्रीय मंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय ने ये कहा है कि किरेन रिजिजू को नहीं पता कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं।
‘लक्ष्मण रेखा’ का जिक्र करते हुए किरेन रिजिजू ने ये कहा,है कि “हम एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। अदालत को सरकार, विधायिका का सम्मान करना ही चाहिए, इसलिए सरकार को भी अदालत का सम्मान करना चाहिए। हमारे पास सीमा का स्पष्ट सीमांकन है और ‘लक्ष्मण रेखा’ होनी चाहिए। किसी के द्वारा इसे पार नहीं किया जाना चाहिए।”