ल्यूकोरिया को कैसे करें दूर
ल्यूकोरिया यानि की वैजाइनल डिसचार्ज महिलाओँ में होने वाली एक ऐसी समस्या है जिसके बारे में वो खुल कर बात नहीं करती यहां तक की इस समस्या को नज़रअंदाज करती है… लेकिन ये ठीक नहीं है.. इसकी वजह से आप में कमजोरी भी आ सकती है,.आइए आपको बताते कुछ ऐसे उपाय जिससे ल्यूकोरिया से बचा जा सकता है…
1. आंवला- आवलें में विटामिन सी होता है… जो शरीर को ताकत देता है और वैजाइना के पास पनपने वाले बैक्टीरिया को भी खत्म करता है..इसलिए आवंला अपने आहार में जरुर लें..
2.केला- दिन में दो केले खाने से इस असमान्य स्त्राव को कंट्रोल किया जा सकता है…
3.अनार- रोज़ाना एक ग्लास अनार का जूस पिएं … या अनार की पत्तियों को पीसकर पानी और काली मिर्च के साथ मिला लें.. इसे छान कर दिन में दो बार पिएं.
4.अदरक- एक छोटा चम्मच अदरक का पाउडर लें और उसे पानी में उबाल लें.. उसे छान कर पिएं.. दो हफ्ते तक इसे पीने से आपको काफी लाभ मिलेगा
5.भिंडी- 3-4 भिंडी लेकर उसे पानी में उबाल लें..इसे छान कर इसमें थोड़ा शहद मिलाकर पीएं.. ये ल्यूकोरिया कंट्रोल करने के लिए काफी असरदार है..
6.मेथी- एक टीस्पून मेथी के दानों को रात में पानी में भिगोंकर रख दें, सुबह इसे छानकर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर पीएं इस से काफी सुधार होगा…
7.चावल की मांड़- चावल को उबाल कर उसके पानी को छान लें.. उसे ठंडा कर थोड़ा-थोड़ा पिएं.. ये एक अच्छा उपचार है..
वैसे तो ये बताएं गई चीजों के सेवन से आप ल्यूकोरिया कंट्रोल कर सकती है लेकिन ज्यादा समस्या होने पर आप डॉक्टर से जरूर सलाह लें… और देखते रहिए डॉ. बोले. कॉम
To subscribe click this link –
https://www.youtube.com/channel/UCXsAO-OBBelLjm9Sme9GEzA?sub_confirmation=1
Website : https://www.drbole.com/
Facebook : https://www.facebook.com/drbole
Twitter : https://twitter.com/drbole
Instagram : https://www.instagram.com/drbolecom/
Dailymotion – https://www.dailymotion.com/Drbole_health_hindi_tips