सर्दियों में Baby Soft Skin पाने के तरीके | Hindi Health Tips

0

सर्दी में आमतौर पर त्वचा रूखी हो जाती है, ऐसे में अगर आप भी सॉफ्ट स्किन की चाहत रखते हैं तो ये टिप्स आपके काम आ सकती हैं

1. ग्लिस्रिन और गुलाब जल मिलाकर चेहरे, नाक और होठों की मसाज करने से आपकी स्किन की ड्राइनेस कम होती है

2. नहाने के बाद आप मॉइश्चराइज़र का इस्तेमाल करें, ध्यान रखें कि मॉइश्चराइज़र एसपीएफ 30 प्रोटेकन हो।

3. रात को विटामिन ए और दिन के लिए विटामिन सी और ई यूक्त क्रीम फायदेमंद साबित हो सकती है।

4. वॉटर बेसक्रीम और मॉइच्राइज़र का इस्तेमाल करें तो फायदा जल्द मिलेगा।

5. इस मौसम में फाइड और मीठी चीज़ें खाना अच्छा लेगता है, लेकिन अगर स्किन बैटर चाहिए तो तली हुई चीज़ों से थोड़ी दूरी बनाकर रखें।

तो ये थे कुछ हेल्थी स्किन टिप्स और अधिक जानकारी के लिए देखते रहिए

To subscribe click this link –

#baby_soft_skin #soft_skin #moisturiser #Vitamin_E #Vitamin_c #drbole #healthy_tips

Disclaimer- purpose of displaying these medicinal properties of items/herbs on Drbole.com is just for information, patient must approach his/her doctor or ayurvedacharya before using any kind of herbal or allopathic medicine.

source