17.6 C
New York
Saturday, January 17, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home सेहत अब आपकी बीमारी के बारे में पता लगाएगा फेसबुक….

अब आपकी बीमारी के बारे में पता लगाएगा फेसबुक….

3

फेसबुक एक सोशल नेटवर्किंग साइट है ।फेसबुक से तो हम सभी अच्छी तरह परिचित हैं क्योंकि यह हमारी जीवनशैली का एक अहम हिस्सा बन चुका है पर क्या आप जानते हैं कि फेसबुक हमारी बिमारी का भी पता लगा सकता है? जी हां।
दरसल, फेसबुक आपके सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए आपकी बिमारी का पता लगा सकता है।वैज्ञानिकों का मानना है कि सोशल मीडिया पोस्ट आपके शारीरिक और मानसिक स्थिति का पता लगा लेता है।
आपको बता दें कि अमेरिका के वैज्ञानिकों और स्टोनी बु्रक यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने 3 मॅाडल बनाकर 1000 मरीजों से उनकी इजा़जत लेकर उनके फेसबुक पोस्ट की हिस्ट्री निकाल ऑटोमेटिड डाटा कलेक्शन के जरिए हिस्टीª का अध्ययन किया।
इनमें से एक मॅाडल में यूजर के फेसबुक पोस्ट की भाषा का विश्लेषण किया और दूसरे मॅाडल में यूजर के उम्र और रोगी के लिंक का विश्लेषण किया गया।तीसरे मॅाडल में इन दोनों मॅाडल को मिलाकर विश्लेषण किया।यूजस के शारीरिक लक्षणों का पता लगाने पर 21 अलग-अलग परिस्थितियों को देखा गया जिनमें से 10 की भविष्यवाणी सटीक निकली थी।यह भविष्यवाणी मरीज के फेसबुक पोस्ट की भाषा से की गई।

रिपोर्ट- कंचन शर्मा

यदि आप पत्रकारिता क्षेत्र में रूचि रखते है तो जुड़िए हमारे मीडिया इंस्टीट्यूट से:-