PM मोदी का इटली दौरा बेहद खाश,पोप फ्रांसिस से व्यक्तिगत रूप से करेंगे मुलाकात,

2
इटली दौरा: आज राजधानी रोम में पोप फ्रांसिस से पीएम मोदी मुलाकात करंगे ये मुलाकात बेहद खास होगा। और कई कार्यकर्मो में हिस्सा लेंगे।
बता दें कि पीएम मोदी इटली के प्रधानमंत्री मारियो ड्रैगी के निमंत्रण पर 29 से 31 अक्तूबर तक रोम, इटली और वेटिकन सिटी के दौरे पर हैं। वहीं शुक्रवार को इटली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया। जिसके बाद पीएम मोदी ने इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्राघी से मुलाकात की।
16वीं जी20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने इटली के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार(Saturday) को राजधानी रोम जाएंगे। इस दौरान वे पोप फ्रांसिस से भी मिलेंगे। यह मुलाकात 30 मिनट की होने वाली है। उम्मीद की जा रही है कि इस दौरोन कोविड-19 जैसे मामलों के संबंध में वैश्विक परिदृश्य पर चर्चा हो सकती है। इटली में प्रधानमंत्री के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए विदेश सचिव हर्ष वर्धन ने शुक्रवार को बताया कि प्रधानमंत्री मोदी पहले पोप फ्रांसिस से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात करेंगे और उसके कुछ देर बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता होगी। हर्ष वर्धन ने आगे बताया कि वेटिकन ने इस वार्ता के लिए कोई एजेंडा तय नहीं किया है। मेरा मानना है कि पंरपरा है कि जब पोप फ्रांसिस से चर्चा होती है तो कोई एजेंडा नहीं होता और हम इसका सम्मान करते हैं। मैं आश्वस्त हूं कि इस दौरान आम तौर पर वैश्विक परिदृश्य और उन मुद्दों को लेकर जो हमारे लिए महत्वपूर्ण है चर्चा में शामिल होंगे।
पीएम मोदी आज कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल दोपहर करीब 12 बजे वेटिकन सिटी के लिए रवाना होंगे
दोपहर 1 बजकर 45 मिनट पर पोप फ्रांसिस से मुलाकात करेंगे और विदेश मंत्री भी इसमें शामिल रहेंगे
5 बजकर 35 मिनट पर G-20 शिखर सम्मेलन के आधिकारिक स्वागत और सामूहिक फोटो कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे
6 बजकर 10 मिनट पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे
पीएम मोदी 29 से 31 अक्तूबर तक इटली दौरे पर