Chicken Pox के अलावा 5 रोगों में असरदार नीम का जूस | Hindi Health Tips

2

नीम के जूस पीने के फायदे
नीम यूं तो बहुत फायदेमंद होता है लेकिन नीम की कड़वाहट की वजह से कई लोग इसका सेवन कर नहीं पाते.. ऐसे में आप चाहें तो नीम का जूस पी सकते हैं.. चलिए आपको बताते हैं नीम के जूस के फायदे
1. मुंहासों से मुक्ती- नीम में मौजूद एंटी इंफ्लेमेट्री तत्वत पिंपल और एक्नेे से मुक्तीा दिलाने के लिये बहुत अच्छा. माना जाता है
2. पीलिया में फायदा- नीम की पत्तियों के रस और शहद को २:१ के अनुपात में पीने से पीलिया में फायदा होता है
3. शरीर की गंदगी साफ करे – नीम जूस पीने से, शरीर की गंदगी निकल जाती है।
4. मधुमेह रोगियों के लिए फायदेमंद-रोजाना नीम जूस पीने से आपका ब्लीड़ शुगर लेवल कंट्रोल में हो जाएगा।
5. आंखों की रौशनी बढ़ाए- माना जाता है कि नीम के रस की दो बूंदे आंखो में डालने से आंखो की रौशनी बढ़ती है
6. चिकन पॉक्सो के निशान मिटाए – शरीर पर चिकन पॉक्सह के निशान को साफ करने के लिये, नीम के रस से मसाज करें।
7. हार्ट अटैक से बचाए- नीम का महीने में 10 दिन तक सेवन करते रहने से हार्ट अटैक की बीमारी दूर हो सकती है।
8. पायरिया में लाभदायक- नीम के फूलों का काढ़ा बनाकर पीने से पायरिया में लाभ मिलता है
9. मलेरिया रोग में फायदेमंद -नीम वाइरस के विकास को रोकता है और लीवर की कार्यक्षमता को मजबूत करता है।
10. प्रेगनेंसी में- प्रेगनेंसी के दौरान नीम का रस योनि के दर्द को कम करता है।

source