सफेद सेमल के 5 औषधिय गुण 2 | Hindi Health Tips

1

सफेद सेमल के 5 औषधिय गुण
1. गठिया के दर्द में- सफेद सेमल की बीज का तेल गठिया के दर्द में लाभकारी बताया गया है
2. मूत्र विकार- मूत्र विकार और उसमें होने वाले दर्द के लिए सफेद सेमल से निकलने वाले गोंद के इस्तेमाल को फायदेमंद माना गया है
3.माइग्रेन में- कच्चे फल को माइग्रेन की शिकायत में असरदार बताया गया है
4.Impotency – आयुर्वेद में सफेद सेमल, जावित्रि, ,कनेर और इलायची के मिश्रण को Impotency दूर करने के इलाज में कारगर बताया गया है
5. ऐंठन होने पर- सफेद सेमल की जड़ को ऐंठन कम करने के लिए सहायक माना गया है
ये थे सफेद सेमल से जुड़े आयुर्वेदिक उपचार लेकिन कोई भी उपचार आयुर्वेद के जानकार की सलाह पर लें और देखते रहें…

source