अनुपमा शो को पछाड़ इस कॉमेडी शो ने बनाई TRP लिस्ट के टॉप में अपनी जगह
टीवी सिरयल्स के 35वें सप्ताह की Show TRP जारी हो चुकी है। इस सप्ताह की TRP बेहद Interesting है। शो टीआरपी लिस्ट में टॉप 1 पर सोनी सब पर आने वाले कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने अपनी जगह बना ली। ये कॉमेडी शो पिछले 13 सालों से दर्शकों का दिल जीत रहा है। इस शो का हर किरदार अपनी चुलबुली एक्टिंग एक्टिंग स्किल्स से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है।

इन दिनों शो में दया भाभी, नटू काका नजर नहीं आ रहे, पर चंपक चाचा और जेठालाल और बाकी किरदारों ने शो की कमान संभालते हुए, शो को नंबर 1 पर पहुंचा दिया।


तीसरे नंबर पर है सोनी पर आने वाला शो Kaun Banega Crorepati। बॉलीवुड महानायक अमिताभ बच्चन इस शो को होस्ट कर रहे हैं।

चौथे नंबर पर है The kapil Sharma Show. कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा द्वारा होस्ट किये जाना वाला ये शो टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर है।

पांचवें नंबर पर है Super Dancer 4 जिसमें एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी, गीता कपूर और अनुराग बसु जज हैं।
Read: बबीता जी के साथ रिलेशन में टपू, मम्मी-पापा को सुनाई लव अफेयर की कहानी












