किसान महापंचायत में किसानों ने पूछे सवाल, तो किसान नेताओं ने मचा दिया बवाल

5

किसान महापंचायत में किसानों ने पूछे सवाल, तो किसान नेताओं ने मचा दिया बवाल

बिहार के मुजफ्फरनगर में आज किसान नेताओं द्वारा किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। इस महापंचायत के लिए कई राज्यों के किसान मुजफ्फरनगर पहुंचे। मुजफ्फरनगर में आज किसान आंदोलन की आगे की रणनीति तय की गई। किसान नेताओं ने किसानों से आगे की रणनीति के बारे में बात की, पर एक समय ऐसा आया जब किसान राकेश टिकैत से ही सवाल पूछने लगे, जिससे परेशान होकर टिकैत किसानों पर ही भड़क उठे और काफी खरी-खोटी सुनाई। मौके पर पंजाब के किसानों के मसीहा बनकर फिरने वाले बलवीर सिंह राजेवाल भी मौजूद थे। उन्होंने भी सवाल पूछने वाले किसानों को काफी सुनाया।

जब किसान नेता टिकैत और राजेवाल किसानों की ही बात नहीं सुन रहे हैं, तो वे आखिर किसके लिए आंदोलन कर रहे हैं। जब किसान आंदोलन में किसानों को ही चुप करवाया जा रहा है, तो आखिर ये नेता ये आंदोलन कर किसके लिए रहे हैं। ये वाकई एक बड़ा सवाल है जिसका जवाब राकेश टिकैत और बलवीर सिंह राजेवाल से पूछा जाना चाहिए।

किसान महापंचायत में किसानों ने पूछे सवाल, तो किसान नेताओं ने मचा दिया बवाल

Read: किसान महापंचायत में पीएम मोदी औऱ सीएम योगी के खिलाफ जमकर हुई बयानबाजी

किसान महापंचायत में मोदी सरकार पर भड़के थे टिकैत

किसान महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने रेल, तेल और हवाई अड्डे प्राइवेट कंपनियों को बेच दिए हैं। साथ ही टिकैत ने ये भी कहा कि “देश बचेगा, तभी संविधान बचेगा। केंद्र राज्य सारा देश बेचने निकली है, पानी, बिजली, रेल हर क्षेत्र का मोदी सरकार प्राइवेटाइजेशन कर रही है। ऐसे तो एक दिन पूरा देश ही बिक जायेगा।

किसान महापंचायत में किसानों ने पूछे सवाल, तो किसान नेताओं ने मचा दिया बवाल

आगे उन्होंने कहा कि 10 महीने से हम आंदोलन कर रहे हैं। देश के सभी अन्नदाता हमारे साथ हैं और हम ये लड़ाई जब तक जारी रखेंगें तब तक हमारी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम ना अपने घर जाएंगें, ना गांव लौटेंगें।