जागेश्वर समेत कई गांवों में बिजली संकट, दो रातें अंधेरे में गुजारी

1

जागेश्वर समेत आसपास के गांवों की विद्युत व्यवस्था बुरी तरह चरमराई है। शुक्रवार और शनिवार की रात भर क्षेत्र में आपूर्ति प्रभावित रही। रविवार सुबह करीब 11 बजे आपूर्ति बहाल हुई। इससे 150 परिवारों को इससे दिक्कतें उठानी पड़ी।

जागेश्वर धाम समेत सिरौदा, मंतोला, गुठ्यूड़ा, कोटेश्वर, फुलई जागेश्वर, नकीना व खालीकुंजा आदि गांवों में बिजली की आंखमिचौली लोगों को परेशान कर रही है। क्षेत्रवासियों के अनुसार कई दिनों से बिजली का बार-बार गुल हो रही है।
शुक्रवार व शनिवार की रातें उन्होंने घुप अंधेरे में काटी हैं, क्योंकि सांझ ढलते ही बिजली गुल हो गई और फिर सुबह करीब 11 बजे बहाल हो सकी।

व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश भट्ट और मंदिर के पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट का कहना है कि विभाग ने अनसुनी जारी रखी तो मामले को जिलाधिकारी के समक्ष रखेंगे। क्षेत्रवासियों ने क्षेत्र को दन्यां फीडर से विद्युत सप्लाई करने की मांग भी उठाई है। अब तक यह नैनी फीडर से जुड़ा है।