कार की सवारी का लुफ्त उठा रहा था बछड़ा, वीडियो हो गया वायरल, अमेरिका के विस्कॉन्सिन की घटना
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक अजीबों-गरीब वीडियो लगातार वायरल हो रही है। भारत में गाय को मां का दर्जा दिया जाता है। सनातन धर्म में गाय के लिए किया गया दान महादान कहा गया है। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी हो या कोई और त्योहार हम गाय को चारा जरुर खिलाते हैं और समय-समय पर गऊशाला के लिए दान भी करते हैं। ऐसा माना जाता है कि गऊ मां के लिए दान करने से हमारे सारे बुरे कर्म धुल जाते हैं और हमें मोक्ष की प्राप्ति होती है।
हमारे देश में गाय को पाला भी जाता है, पर भारत में कभी किसी ने आज तक गाय को अपनी कार में सवारी नहीं करवाई होगी। हम गाय को एक-जगह से दूसरी जगह ले जाने के लिए सबसे बेहतर साधन छोटे टेम्पो समझते हैं, पर जो वीडियो आज आपको हम दिखाएंगे, ये आपको थोड़ा जरुर अटपटा लगेगा पर थोड़ी खुशी भी होगी।
कार की पिछली सीट पर दिख रहा बछड़ा
दरअसल ये वीडियो है, अमेरिका की विस्कॉन्सिन जगह का,
जिसे अमेरिका की एक लड़की ने अपने Facebook Account पर पोस्ट किया है।
आपको इस वीडियो में कार में बैठा एक गाय का बछड़ा दिखेगा,
जो कार की सवारी का लुफ्त उठा रहा है।
ये बछड़ा कार की पिछली सीट पर बैठा हुआ है।
लोगों को काफी पसंद आ रहा वीडियो
इस वीडियो पर अब तक लगभग 50 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं।
देखिए वीडियो…
जब लोगों ने इसे पहली बार देखा, तो उन्हें लगा कि ये जरुर ही कोई Sculpture होगा, पर जब उन्होंने गाय को Movement करते देखा तो उन्हें यकीन हो गया कि ये असली ही है।
कई लोगों ने तो इस पर केंमेंट कर लिखा है कि
गाय McDonald’s में अपनी बारी का इंतजार कर रही है,
क्योंकि ये कार जहां देखी गई वहां सामने ही McDonald’s है।
बता दें, सोशल मीडिया पर अब तक ये पोस्ट 2 हजार से ज्यादा बार शेयर हो चुका है, इस वीडियो को लोग लगातार पसंद कर रहे हैं।