तीसरे लहर से पहले Pfizer वैक्सीन पर अमेरिका ने लगाई मौहर
Pfizer वैक्सीन को कल सोमवार को अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) द्वारा मंजूरी दे दी गई है। Pfizer वैक्सीन को इस समय मंजूरी मिलना किसी वरदान से कम नहीं है, क्योंकि इस समय लगातार वैज्ञानिक कोरोना की सबसे खतरनाक तीसरी लहर के आने की संभावना जता रहे हैं। आपको बता दें Pfizer वैक्सीन पर पूरी तरह से भरोसा करने वाला अमेरिका पहला देश है।
जल्द आ सकती है कोरोना की तीसरी लहर
वैज्ञानिकों के अनुसार सितम्बर और अक्तूबर में कोरोना की तीसरी लहर भारत में प्रवेश कर सकती है। इतना ही नहीं एक रिपोर्ट के अनुसार नवंबर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर अपने चरम पर होगी। पर कुछ सावधानियों के साथ इसे टाला जा सकता है, इसलिए अगर आपने कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाया है तो जरुर लगवा लें।
कोरोना के सक्रिय मामले
देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3 लाख 19 हजार पहुंच चुकी है। वहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना के नए 39,486 मामले सामने आए हैं।
📍𝐍𝐞𝐚𝐫𝐥𝐲 8 𝒍𝒂𝒌𝒉 (7,95,543) 𝒗𝒂𝒄𝒄𝒊𝒏𝒆 𝒅𝒐𝒔𝒆𝒔 𝒂𝒅𝒎𝒊𝒏𝒊𝒔𝒕𝒆𝒓𝒆𝒅 𝒊𝒏 𝒕𝒉𝒆 𝒍𝒂𝒔𝒕 24 𝒉𝒐𝒖𝒓𝒔.
➡️Together we can win the battle against #COVID19.#We4Vaccine#LargestVaccinationDrive#Unite2FightCorona pic.twitter.com/LFbC5527BX
— #IndiaFightsCorona (@COVIDNewsByMIB) August 23, 2021
Also Read: https://indiagramnews.com/news/gd-constable-recuritment-2021/