कौन है Vignesh Puthur जिसने आते ही कोहराम मचाया| Ms Dhoni भी हुए कायल, जिन्होंने CSK के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी,

6

IPL 2025: CSK के खिलाफ अपने पहले IPL मुकाबले में Mumbai Indians को हार का सामना करना पड़ा. लेकिन इस टीम के एक प्लेयर ने अपनी स्पिन बॉलिंग से सबको प्रभावित किया है. नाम है Vignesh Puthur.

कौन हैं ऑटो ड्राइवर के बेटे विग्नेश पुथुर? जिन्होंने CSK के खिलाफ की शानदार गेंदबाजी, IPL डेब्यू में मचाया कोहराम
Vignesh Puthur Mumbai Indians: चेन्नई के खिलाफ भले ही मुंबई को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन MI के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने अपने IPL डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करके सबको हैरान कर दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) का तीसरा मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच खेला गया. इस बिगेस्ट राइवलरी में भले ही मुंबई को 4 विकेट से हार का सामना करना पड़ा हो, लेकिन MI के बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने अपने IPL डेब्यू मैच में शानदार गेंदबाजी करके सबको हैरान कर दिया. उन्होंने अपने पहले डेब्यू मैच में तीन बड़े बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा. हालांकि, विग्नेश प्लेइंग-11 में शामिल नहीं थे. उन्हें इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. ऐसे में आइए जानते हैं कि विग्नेश पुथुर कौन हैं?

विग्नेश पुथुर को इंपैक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में शामिल किया गया था. उन्होंने अपने पहले ओवर में ही CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का आउट कर पवेलियन भेजा. विग्नेश ने गायकवाड़ को ऑफ स्टंप के बाहर गेंद की थी, जो कि सीधा विल जैक्स के हाथों में मार दिया. इसके अलावा, उन्होंने दूसरे ओवर में हिटर बल्लेबाज शिवम दूबे को आउट किया. दूबे को उन्होंने लॉन्ग ऑन पर खड़े तिलक वर्मा को कैच आउट कराया था. आखिर में उन्होंने दीपक हुड्डा को अपने जाल में फंसाया. महज 3 रन पर ही हुड्डा को पवेलियन वापस भेज दिया. इस दौरान विग्नेश ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट चटकाए.

विग्नेश पुथुर ने अभी तक केरल क्रिकेट टीम के लिए घरेलू क्रिकेट नहीं खेला है. साथ ही वे न तो सीनियर टीम का हिस्सा है. केरल क्रिकेट लीग के उद्घाटन सत्र में वे एलेप्पी रिपल्स टीम का हिस्सा थे और इस मैच में उन्होंने दो विकेट लेकर मुंबई इंडियंस के स्काउट्स का ध्यान आकर्षित किया था, जिसके बाद 30 लाख के बेस प्राइस पर MI ने उन्हें टीम के साथ जोड़ा. इसके अलावा, MI ने विग्नेश को SA20 लीग में के लिए साउथ अफ्रीका भी भेजा था, इस दौरान उन्हें बतौर नेट बॉलर यूज किया गया था, जहां विग्नेश ने शानदार गेंदबाजी की थी.