प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत-प्रशांत द्वीप समूह सहयोग मंच (एफआईपीआईसी) के तीसरे शिखर सम्मेलन के दौरान 22 मई 2023 को पोर्ट मोरेस्बी के गवर्नमेंट हाउस में पापुआ न्यू गिनी (पीएनजी) के गवर्नर-जनरल सर बॉब डाडे से मुलाकात की।
Humbled by the gesture of Papua New Guinea of conferring me with the Companion of the Order of Logohu. Gratitude to Governor General Sir Bob Dadae for presenting the award. This is a great recognition of India and the accomplishments of our people. pic.twitter.com/VDhqTJK6Ra
— Narendra Modi (@narendramodi) May 22, 2023
गवर्नर-जनरल ने देश की अपनी पहली यात्रा पर आये प्रधानमंत्री का पापुआ न्यू गिनी में गर्मजोशी से स्वागत किया। दोनों राजनेताओं ने दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों और विकास साझेदारी के महत्व समेत अन्य विषयों पर विचारों का आदान-प्रदान किया, जिन्हें वे और मजबूत बनाने पर सहमत हुए।