पाकिस्तान, कतर और यूएई समेत मुस्लिम देशों में बढ़ा महाकुंभ का क्रेज, दुनियाभर के लोग गूगल में कर रहे सर्च!
यह इस बात का प्रमाण है कि महाकुंभ का आकर्षण अब केवल भारतीयों तक सीमित नहीं रह गया है। पाकिस्तान में मुस्लिम समुदाय के बीच इस आयोजन को लेकर जिज्ञासा तेजी से बढ़ी है। महाकुंभ की सांस्कृतिक और धार्मिक महत्ता को समझते हुए, यहां के लोग भी इस आयोजन के बारे में अधिक से अधिक जानकारी जुटा रहे हैं।
गूगल ट्रेंडिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि सात दिनों में इन देशों के अलावा नेपाल के लोगों ने सबसे अधिक महाकुंभ के बारे में सर्च किया है। हर 12 साल में लगने वाला महाकुंभ का उत्सव दुनिया भर से करोड़ों भक्तों को आकर्षित कर रहा है।
महाकुंभ मेले का क्रेज दुनिया के कई मुस्लिम देशों में भी दिखाई दे रहा है। पाकिस्तान, कतर, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई) और बहरीन सहित अन्य देशों में महाकुंभ से संबंधित जानकारियां जुटाई जा रही हैं।
गूगल ट्रेंडिंग के आंकड़े बता रहे हैं कि सात दिनों में इन देशों के अलावा नेपाल के लोगों ने सबसे अधिक महाकुंभ के बारे में सर्च किया है। हर 12 साल में लगने वाला महाकुंभ का उत्सव दुनिया भर से करोड़ों भक्तों को आकर्षित कर रहा है।
ऐसे में विदेश में रहने वाले लोग महाकुंभ की जानकारी के लिए इंटरनेट का सहारा लिया है। इसमें लोगों ने 2025 महाकुंभ, महाकुंभ मेला, प्रयागराज महाकुंभ, महाकुंभ होटल, महाकुंभ नगरी, महाकुंभ लोकेशन, महाकुंभ प्रयागराज डेट, महाकुंभ का मेला, महाकुंभ बुकिंग, व्हॉट इज महाकुंभ, महाकुंभ कब है और खेल महाकुंभ समेत अन्य कई कीवर्ड नामों से जानकारियां जुटाईं।
इन देशों में सबसे ज्यादा किया गया सर्च
नेपाल, बहरीन, कतर, यूनाइटेड अरब अमीरात (यूएई), सिंगापुर, ओमान, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, आयरलैंड, यूनाइटेड किंग्डम, नीदरलैंड, थाईलैंड, यूनाइटेड स्टेट्स (यूएस), जर्मनी, स्पेन और अन्य कई देश शामिल हैं।
इन राज्यों से जुटाई गई जानकारी
गुजरात, दादर और नगर हवेली, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, झारखंड, हरियाणा, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, महाराष्ट्र, पंजाब, ओडिशा, गोवा, पश्चिम बंगाल, असम, चंडीगढ़, कर्नाटक, तेलंगाना, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों में महाकुंभ को लेकर जानकारियां जुटाई गई हैं।
गुजरात के हिम्मतनगर के लोगों में सबसे ज्यादा दिलचस्पी
महाकुंभ के संबंध में गुजरात के हिम्मत नगर में सबसे ज्यादा लोगों ने जानकारी जुटाई है। यह देश में सबसे अधिक है। इसके बाद प्रयागराज, अयोध्या, झिंझक, चित्रकूट, मिर्जापुर, किशनगंज, राजकोट, हिमाचल प्रदेश का ऊना समेत आदि शहर शामिल है।
183 देशों में महाकुंभ वेबसाइट पर किया विजिट
सीएम योगी ने डिजिटल महाकुंभ के संकल्प को लेकर विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन महाकुंभ की वेबसाइट https://kumbh.gov.in को छह अक्तूबर को लाॅन्च किया था। चार जनवरी तक 183 देशों के 33 लाख पांच हजार 667 यूजर्स ने इस वेबसाइट पर आकर महाकुंभ के बारे में जानकारी हासिल की है।