दिल्ली हाईकोर्ट ने गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या पर तिहाड़ जेल प्रशासन से जवाब मांगा, जेल सुपरिटेंडेंट को समन जारी किया

7

हाईकोर्ट ने सोमवार को गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या को रोकने मे विफल रहने के लिए तिहाड़ जेल के अधिकारियों को फटकार लगाई है। दिल्ली हाईकोर्ट ने तिहाड़ जेल प्रशासन से सवाल किए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है, हत्या को रोकने के लिए जेल अधिकारियों ने कोई कदम क्यों नहीं उठाए।

वहीं, हाईकोर्ट ने जेल प्रशासन से स्टेट्स रिपोर्ट भी मांगी है और साथ ही जेल अधीक्षक को व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में मौजूद रहने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा कि इस तरह की घटना को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

बता दें कि टिल्लू ताजपुरिया के पिता और भाई ने मामले में सीबीआई जांच की मांग के लिए हाईकोर्ट में याचिका डाली थी, जिसकी सुनवाई करते हुए अदालत ने जेल अधिकारियों से सवाल किए। इस मामले में अब अगली सुनवाई 25 मई को होगी।