17.6 C
New York
Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home व्यापार 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी में रिलायंस जियो नंबर वन पर, रिपोर्ट्स का दावा

5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी में रिलायंस जियो नंबर वन पर, रिपोर्ट्स का दावा

21

रिलायंस जियो 5जी लोगों की पहली पसंद ही नहीं, बल्कि रिपोर्ट्स में भी हर बार सबसे बेहतर साबित हो रहा 

नई दिल्ली- देशभर की सभी टेलीकॉम कंपनियां अपने 5जी नेटवर्क को बढ़ाने में लगी है और लगातार छोटे से छोटे गांव और शहरों में अपने 5जी नेटवर्क टॉवर्स को लगाने में जुटी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अब 17.5 करोड़ लोग 5जी सेवाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं और 5जी स्पीड में भारत 14वें नंबर पर हैं.

ग्राहकों को सबसे बेहतर 5जी सर्विस मुहैया कराने में रिलायंस पहले नंबर पर है. रिलायंस जियो के साथ अब तक 10 करोड़ 5जी ग्राहक जुड़े हैं. वहीं भारती एयरटेल ने अब तक 7.5 करोड़े 5जी ग्राहक बनाए हैं. Ookla की एक रिपोर्ट की मानें तो देशभर में खासकर छोटे गांव-कस्बों में रिलायंस जियो की 5जी उपलब्धता एयरटेल से बेहतर है.

Read Also: India Gem and Jewellery Awards में बोले मुकेश अंबानी, बताया कैसे पूरा होगा PM मोदी के विकसित भारत का सपना

देशभर में रिलायंस जियो की उपलब्धता 68 फीसदी है वहीं एयरटेल 30 फीसद ही ग्राहकों को 5जी सेवा मुहैया करा रहा है. बात अगर दुनिया भर की करें तो भारत 5जी नेटवर्क कनेक्टिविटी में 14वें पर आता है. बता दें 5जी की स्पीड 4जी स्पीड से 18 गुना ज्यादा है.