महिलाओं के लिए है पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम, कम बजत पर मिलता है High Interest Rate
नई दिल्ली- केंद्र सरकार जनता के हित के लिए हर साल कई योजनाएं लेकर आती है जैसे पेंशन योजना, सरकारी बैंकों में बजत खाता पर अच्छा रिटर्न स्कीम आदि. ऐसी ही कुछ बड़ी योजनाएं केंद्र सरकार पोस्ट ऑफिस के जरिये लेकर आती है जिसमें कम से कम से कम राशि पर लोग High Interest Rate के साथ अच्छा रिटर्न पा सकते हैं.
कम राशि पर ज्यादा से ज्यादा Interest Rate
ऐसी ही एक स्कीम है महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम (Mahila Samman Saving Certificate Scheme). ये स्कीम महिलाओं के लिए है. इस स्कीम में सरकार दो लाख रुपये की जमा राशि पर 7.5 फीसदी का ब्याज दर देती है. ये स्कीम 2023 में केंद्र सरकार के द्वारा शुरु की गई थी. इस स्कीम में बाकी किसी भी बजट खाते या कोई और योजना से अधिक Interest Rate मिलता है.
अधिकतम दो लाख तक करवा सकते हैं जमा
इस स्कीम का अधिकतम समय दो साल के लिए है. यानी कोई भी महिला पोस्ट ऑफिस में अपना अकाउंट खुलवाकर उसमें दो लाख रुपये जमा करवाकर इस स्कीम का फायदा ले सकती है.