इस वर्ष सावन का महीना 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहने वाला है और इस बार चार की जगह होंगे आठ सोमवार। सावन में देवो के देव भगवान शिव की उपासना का विशेष महत्व बताया गया है। सावन के सोमवार को भगवान शिव की पूजा करने से मन की हर इच्छा पूरी हो सकती है। इस शुभ घड़ी में शिवलिंग पर जल, दूध, धतूरा, भांग, बेलपत्र आदि अर्पित करने से हर कष्ट दूर हो सकता है। ज्योतिषियों की मानें तो सावन में कुछ खास चीजें खरीदकर घर लाने से सुख-संपन्नता बढ़ती है।
भस्म-शास्त्रों के अनुसार, जहां अन्य देवी-देवताओं को सुंदर वस्त्र और आभूषण प्रिय हैं तो वहीं भगवान शिव का गहना निराला ही है। भगवान शिव को भस्म प्रिय है जिसे वह शरीर पर लगाए रहते हैं। सावन में आप भस्म भी घर लेकर आ सकते हैं। शिवलिंग पर भस्म लगाने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं।
ReadAlso;व्यापार वृद्धि के लिए- सावन में ये 5 उपाय करें; बन जाएंगे सारे बिगड़े काम
त्रिशूल भगवान शिव का अस्त्र है ऐसा कहते हैं कि जिस घर में भगवान शिव का त्रिशूल होता है वहां नकारात्मक ऊर्जा दाखिल नहीं होती है। सावन के पहले सोमवार आप चांदी का त्रिशूल लाकर मंदिर में रख सकते हैं यदि आप चांदी का त्रिशूल खरीदने में असमर्थ हैं तो तांबे का त्रिशूल भी ले सकते हैं।