17.6 C
New York
Saturday, January 31, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Home भक्ति धर्म रामनवमी पर सूर्यदेव खुद रामलला के माथे पर सुशोभित करेंगे अपने प्रकाश...

रामनवमी पर सूर्यदेव खुद रामलला के माथे पर सुशोभित करेंगे अपने प्रकाश से तिलक

18

अयोध्या- जनवरी 2024 में अयोध्या के राम मंदिर में रामलला विराजे थे. उसके बाद से सभी भक्त रामलला के दर्शन करने दूर-दूर से अयोध्या पहुंच रहे हैं. हर दिन, हर त्यौहार यूं तो अयोध्या के राम मंदिर में भक्तों को रामलला के दिव्य दर्शन प्राप्त होते ही हैं, पर इस रामनवमी सभी भक्तों को रामलला के खास दर्शन प्राप्त होंगें.

काफी समय में मंदिर प्रशासन रामलला के तिलक पर सूर्यदेव का प्रकाश सुशोभित करने की कोशिश में लगे थे जो अब सफल हो गई है यानी भक्तों को रामनवमी के दिन 12 बजे से अगली पांच मिनट तक सूर्यदेव सुशोभित नजर आएंगें.

इसके लिए मंदिर की तीसरी मंजिल पर पूरा एक सेटअप बनाया गया है जिसमें 19 गियर, 2 दर्पण और 3 रिफलेक्टर लगाए गए हैं.

Navratri 2024 Special: नवरात्रि में कीजिए मां दुर्गा के इस गुफा वाले मंदिर के दिव्य दर्शन