#Katra Snowfall: बर्फ की चादर से ढका मां वैष्णो का दरबार

19

कटड़ा- जम्मू-कश्मीर के कटड़ा में लगातार बर्फबारी जारी है जिसके कारण मां वैष्णो का भव्य दरबार बर्फ की चादर से ढक गया है। कटड़ा और मां वैष्णो के भव्य मंदिर में कुछ नजर आ रहा है तो सिर्फ बर्फ की सफेद चादर। बर्फ की चादर से ढककर मां वैष्णो का ये मंदिर और भी भव्य प्रतीत हो रहा है। मां वैष्णो भवन, भैरव घाटी के आस-पास के सभी इलाकों में लगातार बर्फबारी की वजह से ठंड भी बढ़ गई है, पर इससे मां वैष्णो के भक्तों की कतार में कोई कमी नहीं है। देशभर से लगातार मां के दर्शन करने दूर-दूर से श्रद्धालु आ रहे हैं।

प्रशासन की ओर से मां वैष्णो के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं के लिए पूरे इंंतजाम कर दिए गए हैं।

मां वैष्णो देवी के भव्य दरबार पर अब तक करीब ढेड फुट हिमपात हो चुका है। वहीं भैरव घाटी में अब तक तकरीबन 2 फुट हिमपात दर्ज हो चुका है।

https://youtu.be/5EpwlUghuCY