#WondersofIndia महाराष्ट्र के इस पठार में मौजूद हैं पांड़वों के पैरों के निशान!

0

#Panchgani की तालिका भूमि एशिया में दूसरा सबसे लंबा पर्वत पठार या कहें table land मौजूद है। ये महाराष्ट्र के सबसे famous tourist destinations में से एक है और इस पर दर्जनों फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है। यहां Sunset और Sunrise का नजारा भी Amazing है। साथ ही इसके पास ही पांडवों के पद्चिन्ह भी आप खोज सकते हैं और One Hill Point से आप कुदरती खूबसूरती का नजारा भी ले सकते हैं। जाना चाहते हैं तो Nearest Airport है मुंबई।