कोविड-19 से जारी जंग में भारत को वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने शुक्रवार को समर्थन देते हुए एक बिलियन डॉलर यानि 7500 करोड़ के सोशल प्रोटेक्शन पैकेज की मंजूरी दी है। वर्ल्ड बैंक ने यह मंजूरी गरीबों व महामारी के प्रति संवेदनशील परिवारों के लिए भारत सरकार के अनवरत प्रयासों को देखते हुए दिया है।
वर्ल्ड बैंक ने गुरुवार को कहा था कि कोविड-19 (COVID-19) महामारी वैश्विक संकट है जिससे हर देश प्रभावित है। बैंक ने कहा, ‘देशों को इस संकट में साथ देने के लिए हम काम कर रहे हैं, ताकि जितना अधिक संभव हो उतने अधिक देशों तक हमारी मदद पहुंचे।’
इससे पहले विश्व बैंक ने भारत को महामारी से निपटने के क्रम में सार्वजनिक स्वास्थ्य तैयारी को मजबूत बनाने के लिए 7500 करोड़ का पैकेज दिया था। यह बैंक की ओर से भारत को स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए दिया गया अब तक का सबसे बड़ा समर्थन है।