Coronavirus के संक्रमण के कारण हुए लॉकडाउन के कारण दूसरे राज्यों में फंसे मजदूरों, छात्रों और कामगारों को उनके गांव और घर तक पहुंचाने की कवायदें जारी हैं और अब इसके बाद विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने की कोशिशें तेज हो गई हैं। केंद्र सरकार ने इस दिशा में पूरी तैयारी कर ली है
और गुरुवार से इस महाअभियान की शुरुआत होने जा रही है। केंद्र सरकार ने इस मिशन को Vande Bharat Mission नाम दिया है। इसके तहत सरकार पहले चरण में खाड़ी देशों, अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर, मालदीव, बांग्लादेश तथा कुछ और देशों से 64 उड़ानों और नौसेना के तीन जहाजों से कुल 14,800 लोगों को
स्वदेश लाएगी। नौसेना ने अपने इस अभियान को समुद्र सेतु Samudra Setu नाम दिया है। जिन लोगों को वापस लाया जाना है उनका चयन विदेश स्थित भारतीय मिशनों में काफी सोच-समझ कर किया जा रहा है। सिर्फ Covid-19 मुक्त लोगों को ही इसका लाभ मिलेगा।